गांधी जयंती के अवसर पर केनरा बैंक आरसेटी में ग्रामीण विकास मंत्रालय से राष्ट्रीय स्तर के निरीक्षकों का विजिट हुआ। दोनों निरीक्षकों के द्वारा पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर और साफ-सफाई का निरीक्षण किया गया अथवा ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षणार्थियों से मिलकर प्रशिक्षण व संस्थान से मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। साथ ही आज 2 अक्टूबर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ कैंपेन के तहत ब्यूटी पार्लर बैच की प्रशिक्षणार्थियों के बीच एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन अग्रणी बैंक के तरफ से रखा गया। इस मौके पर अग्रणी बैंक के प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा साथ ही संस्थान के सफाई कर्मचारी पूनम देवी को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थान के निदेशक बालाजी धरणीधरन, वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार, संकाय सदस्य अभिनव प्रसून, कार्यालय सहायक साक्षी प्रिया एवं रविशंकर कुमार उपस्थित थे।
Post Views: 232