गुरूवार को टीबीटी अवार्ड से सम्मानित प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा पहूंचे शिक्षक गोपाल जी को प्राचार्य संजय कुमार एवं विद्यालय के वरीय शिक्षकों ने सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सुखेंदु कुमार, प्रभात कुमार, अमरेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, लवली कुमारी, सुधांशु कुमार इत्यादि मौजूद थे। विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि हमारे विद्यालय के लिए गौरव की बात है कि हमारे शिक्षक गोपाल जी को राज्य स्तरीय टीवीटी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस बाबत शिक्षक गोपाल जी ने बताया कि उन्हे यह पुरस्कार नवरी ढंग से शिक्षा प्रदान करने के लिए दिया गया है तथा उनके द्वारा फेसबुक पर बच्चों को नि:शुल्क और नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षक के लिए यह पुरस्कार दिया गया। उनके साथ-साथ यह पुरस्कार उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलछी की शिक्षिका ममता कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय दाउदपुरा इटावा के सावित्री कुमारी को भी दिया गया। इस प्रकार जिले के तीन शिक्षक को राज्य स्तरीय पुरस्कार दिया गया।
यह पुरस्कार 15 सितंबर को पटना लॉ कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय पटना के शताब्दी भवन के सभागार में बिहार के 38 जिला से 250 सरकारी विद्यालय के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि यह शिक्षक स्वत:प्रेरित होकर, निशुल्क ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में उत्कृष्टता के आधार पर चयनित होते हैं। बिहार के सभी 38 जिलों के शिक्षक का चयन टीबीटी अवार्ड-2024 के लिए किया गया था। यह शिक्षक सालों भर ऑनलाइन शिक्षक एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में जुड़कर, सृजनात्मक तरीके से बच्चों के भविष्य निर्माण का कार्य कर रहे हैं। टीवीटी द बिहार टीचर हिस्ट्री मेकर के द्वारा पटना लॉ कॉलेज पटना के सभागार में प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह प्लेटफार्म सोशल मीडिया नवाचार शिक्षा का बहुत बड़ा प्लेटफार्म है, जो सदैव सरकारी शिक्षकों के माध्यम से बच्चों के बीच विभिन्न प्रकार के शैक्षणिक कार्यों को संपादित करता रहा है और करता रहेगा।
खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-cs-the-first-path-of-disease-passes-through-dirt/
Post Views: 10