शेखपुरा एसपी कार्तिकेट के.शर्मा का आखिरकार तबादला हो गया है, जिससे जिलावासियों ने राहत की सांस ली है। बता दें कि शेखपुरा एसपी कार्तिकेय के.शर्मा का पदस्थापना काल से विवादों से गहरा नाता रहा है। इन पर विशेष लोगों को नियम के विरुद्ध मदद करने का आरोप भी लग चुका है। खासकर कार्तिकेय के.शर्मा के द्वारा अवैध ढंग से टेक्निकल टीम का गठन कर बेवजह लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने का भी आरोप लग चुका है। गौरतलब हो कि जब कार्तिकेय के.शर्मा का मनमानी जब चरम पर पहुंचा था तब राजद कार्यकताओं ने एसपी कार्तिकेय के.शर्मा पुतला फूंका था। जिसके बाद काफी किरकिरी एवम वरीय अधिकारी के डांट के बाद एसपी का हौसला पस्त हुआ। लेकिन हाल के दिनों में बेकसूरों को मारपीट कर एवं फ़र्ज़ी मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने पर समाजवादी नेता शिवकुमार ने प्रेसवार्ता कर कड़ी आपत्ति दर्ज कराया था। जिसके बाद से जिलावासी इनके तबादले का इंतजार कर रहे थे। अब जब इनका सेंडिंग पोस्टिंग हुआ तो जिला वासियों ने राहत की सांस ली है। जबकि नए एसपी के रूप में बलिराम कुमार चौधरी शेखपुरा जिला का कार्यभार देखेंगे।
Post Views: 126