जिला क्रिकेट लीग के छठे एवं रोमांचक मैच में एसआर क्लब ने दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब को तीन विकेट से पराजित कर पहली जीत दर्ज की। दुर्गा क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, निर्धारित 30 ओवरों में दुर्गा क्लब ने 170 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें दीपक ने 32, शशि रंजन 34, अमन 32 एवं शिवम ने 11 रन बनाएं। जबकि एसआर क्लब के रवि गांधी 14 रन पर 3 विकेट एवं अमन सिंह ने 15 रन पर 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआर क्लब ने 7 विकेट खोकर 172 रन बनाकर मैच जीत लिया। कन्हैया ने शानदार बैटिंग करते हुए आठ छक्के की मदद से 60 रन, जबकि अमन ने 37 रन बनाए। दुर्गा सपोर्टिंग के सचिन भारती दो विकेट लिया। विजेता टीम के कन्हैया को मैन ऑफ दि मैच एवं दुर्गा क्लब के शशि रंजन को फाइटर ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। अंपायर की भूमिका मिथिलेश कुमार एवं रुद्र कुमार ने निभाया। मैच आजाद ग्राउंड चेवाड़ा में खेला गया। इस मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव संजय गोप एवं गंगा कुमार, यादव मदनलाल मौजूद थे।
Post Views: 52