शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ से निबंधित बरबीघा के सूरज विजय का चयन बी.सी सी आई द्वारा आयोजित सीके नायडू ट्रॉफी अंडर- 23 के लिए बिहार टीम में किया गया है। सूरज ऑफ स्पिन गेंदबाज है। बिहार क्रिकेट संघ द्वारा संचालित अंडर 19 एवं हेमन ट्रॉफी में सूरज पूरे बिहार में द्वितीय सर्वोच्च विकेट टेकर है। सूरज के बिहार टीम में शामिल किए जाने पर शेखपुरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष रवि, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष अशोक कुमार ‘प्रिंस’, संयुक्त सचिव-नागमणि राय, कोच मिथलेश कुमार, सोनू सिंह एवं पूर्व अध्यक्ष मदनलाल एवं सचिव-गंगा कुमार यादव ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए आशा प्रकट की है कि सूरज अपनी फिरकी गेंदबाजी से उम्दा प्रदर्शन करेगा। बिहार का मैच मुम्बई, झारखण्ड एवं हरियाणा के साथ होगा।
Post Views: 307