शेखपुरा के खिलाड़ियों ने बेगूसराय में इतिहास रचते हुए 35वीं BTA राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रहे। पूरे 19 साल बाद शेखपुरा के खिलाडियों ने ये खिताब अपने नाम किया। पहली बार शेखपुरा के खिलाड़ियों ने 19 स्वर्ण जीतने में कामयाबी हासिल की। बता दें कि 21 व 22 जुलाई को बेगूसराय जिले के रिफाइनरी टाउनशिप में आयोजित 35 वीं BTA राज्य स्तरीय ताइक्वांडो एवं 8 पूमसे प्रतियोगिता में शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के 47 सदस्य ताइक्वांडो बालक/बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कुल 19 स्वर्ण, 12 रजत और 6 कांस्य पदक सहित कुल 37 पदक हासिल कर बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस बाबत शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के सचिव-सह-अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक विश्वजीत कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण राष्ट्रीय कोच कुंदन कुमार एवम अमर कुमार के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में 10 दिवसीय कैंप लगाकर विशेष प्रशिक्षण खिलाड़ियों को दिया गया था। जिससे वह राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में अपना बेहतर से बेहतर प्रदर्शन कर खिलाड़ियों ने बिहार में अपना परचम लहराने में सफलता प्राप्त की है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओवर ऑल चैंपियन का ख़िताब बेगूसराय जिला ने जीता। वहीं ओवरऑल दूसरा स्थान प्राप्त करने में शेखपुरा जिला सफलता हासिल की।
रजत पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी