SHEIKHPURA: शिक्षकों के साथ की थी बेरहमी से पिटाई, अब पुलिस के डर भागे फिर रहे है तथाकथित सचिव व प्राचार्य

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शनिवार को स्कूल प्रबंध कमेटी पर कब्जा को लेकर हुए मारपीट मामले में शाम्बिल हैदर की कब्जे वाली प्रबंध समिति के लोगों ने विज्ञान विषय के शिक्षक मोहम्मद राजा विक्रम और कंप्यूटर विषय के शिक्षक मोहम्मद जुनून खान पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जहां हालत गंभीर रहने पर विज्ञान विषय के शिक्षक मोहम्मद राजा विक्रम को हायर सेंटर पावापुरी के बाद चिकित्सकों ने पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया है। जिनका इलाज जारी है। इस मामले में घायल शिक्षकों के द्वारा विद्यालय के तथाकथित सचिव शाम्बिल हैदर, प्रधानाचार्य मोहम्मद मुख्तार सईद और सैयद मेराजुल हसन उर्फ शेरू के विरुद्ध शेखपुरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें शेखपुरा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सैयद मेराजुल हसन उर्फ शेरू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस घटना के बाद विद्यालय के तथाकथित सचिव शाम्बिल हैदर व प्रधानाचार्य मोहम्मद मुख्तार सईद फरार चल रहे है। जिसको लेकर पुलिस की लगातार छापेमारी चल रही है। हालांकि अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही दोनों की गिरफ्तार कर लिया जायेगा। सूत्रों की मानें तो दोनों आरोपियों ने जमानत के लिए शेखपुरा कोर्ट में अर्ज़ी दाखिल किया था, लेकिन उनकी जमानत नामंजूर हो गई है। 

 

खबरें यह भी पढ़े—https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-school-management-committee-members-and-teachers-fight-two-teachers-injured/

Leave a Comment