शुक्रवार की रात मेहूस थाना अंतर्गत रमनु बिगहा गांव में शादी समारोह से बाइक पर सवार होकर लौट तीन में से एक युवक की मौत पेड़ से टकराने से हो गई है। वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना के बाद मेहूस थाना के अध्यक्ष अरुण सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इस बाबत मृतक के बड़े बाई भाई संस्कार कुमार ने बताया कि सभी लोग अपने छोटे चाचा की शादी के लिए लखीसराय जिला के पिपरिया गांव गए हुए थे। शादी के बाद उसका छोटा भाई रौशन कुमार अपने दो दोस्त नारायण और चुनचुन के साथ शनिवार की सुबह बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान दुर्घटना घटित हुई, जिसमें रौशन की मौत हो गई। जबकि घटना में बाकी दोनों घायल हो गए है, जिसका इलाज सदर अस्पताल शेखपुरा में चल रहा है।
Post Views: 20