SHEIKHPURA: एक रात में चोरों ने 3 दुकान व एक घर नकदी सहित 12 लाख की संपत्ति चुराई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अज्ञात चोर गिरोह के बदमाशों ने बीती देर रात्रि तीन दुकानों तथा एक घर में घुसकर चार लाख रुपए की नकदी सहित आठ लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली। सभी घटना शहर के गिरिहिंडा मोहल्ले में घटित हुई है, जिससे लोगों में दहशत बना हुआ है। चोरों ने गिरिहिंडा मोहल्ले निवासी सत्यनारायण सिंह के घर के ऊपरी तल्ले पर लोहे की बनी सीढियों से चढ़कर घर के अंदर रखे बक्सों और आलमीरा का ताला तोड़कर रखे साढ़े तीन लाख रुपए नकदी तथा चार लाख रुपए का सोने के जेवरात चोरी कर लिया है। पीड़ित गृह स्वामी अपने पुत्र सत्यम जो ओडिसा में रेलवे में लोको पायलट पद पर कार्यरत है, उसकी शादी के लिए जेवर बनाकर रखा था।जबकि उनकी एक पुत्री कटिहार में बिहार पुलिस में कांस्टेबल पद पर कार्यरत है। वहीं, पत्नी शिक्षिका पद पर है। घटना की जानकारी सोकर जागने के बाद मिली तो वे थाना पहुंचकर लिखित शिकायत की। वहीं, उनके घर के पास ही संचालित 4 दुकानों का वेंटीलेटर तोड़कर दुकान में घुसकर 3 दुकानों से लगभग 50 हजार नकद रूपयों को भी चुरा लिया। चोरों ने दो रसोई गैस चूल्हे की दुकान तथा एक दर्जी की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी गई है।

खबरें और भी है—https://www.facebook.com/share/v/96nmk73KtNeFZGrL/?mibextid=xfxF2i

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *