सोमवार की आधी रात अचानक शहर के कई होटलों में पुलिस ने रेड मारी। हालांकि इस दौरान कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला। जानकारी देते हुए नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 7 अगस्त को यहां होने वाले सिपाही भर्ती परीक्षा के मद्देनजर होटलों में छापेमारी की गई। किसी भी होटल से कोई आपत्ति जनक सामानों की बरामदगी नहीं हो पाई और न ही संदेह के आधार पर किसी की गिरफ्तारी हो पाई। थाना अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षा और स्वतंत्रता दिवस के दौरान शहर में सुरक्षा और विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संदिग्ध लोगों की गिरफ्तारी के लिए यह अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम ने शहर के स्टेशन रोड, दल्लू चौक, कटरा चौक,चांदनी चौक, कचहरी रोड स्थित सभी होटलों का बारी बारी से तलाशी ली। इस छापामारी और तलाशी अभियान के दौरान होटलों के पंजियों की भी जांच की गई। छापेमारी के बाद होटल संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि जिले के कई होटलों में जिस्मपरोसी का धंधा चलता है। इस मामले में कई संचालक भी जेल की हवा खा चूके है। साथ ही कई होटलों में शराब परोसने का भी धंधा चलता है। कई होटल शराबियों का सेफ जोन माना जाता है।
Post Views: 504