साइबर थाना पुलिस ने शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के अंबारी गांव में छापेमारी कर साइबर ठगी में शामिल तीन सहोदर भाइयों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने कई मोबाइल और डेटा बेस बरामद किया गया। गिरफ्तार तीनों ठग अंबारी गांव निवासी उमेश महतो का पुत्र संटू कुमार, नितीश कुमार और बजरंगी कुमार हैं। साइबर थाना के एसआई अनित कुमार यादव ने बताया कि तीनों भाइयों यूपी के एक यूट्यूब पर वायरल बिहारी बाबा का मुख्य शिष्य बनकर मोबाइल धारक से सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 551 रुपए की फीस राशि ऑनलाइन जमा करवाते थे, फिर उन्हें देवता को मनाने और उन्हें बलि में बकरा देने के नाम पर चार से पांच हजार रुपए की ऑनलाइन ही वसूली किया करते थे। गिरफ्तार तीनों भाइयों पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शेखपुरा जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई पुलिस ने एक पीड़ित की शिकायत पर की है।
Post Views: 434
One Response
juUDYKibNd