SHEIKHPURA: आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 350 कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शनिवार को सिविल सर्जन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड से आच्छादित करने हेतु आयुष्मान कार्ड के लिए मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन करने की प्रक्रिया के संबंध में एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में किया गया। आयुष्मान भारत कार्ड प्रभारी प्रभा पाल द्वारा बताया गया कि जिला अंतर्गत कुल 70 हजार आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें प्रतिदिन संबंधित कर्मियों द्वारा 05 हजार कार्ड बनाना है। जिसमें जीविका दीदी, काॅमन सर्विस सेंटर संचालक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, पंचायत सचिव, विकास मित्र पैक्स अध्यक्ष/जनवितरण प्रणाली विक्रेता को भी कार्ड बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।आज के प्रशिक्षण में कुल 350 कर्मी उपस्थित हुये। ये सभी कर्मी लाभार्थियों को कार्ड बनाने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे ।

ज्ञातव्य हो कि 18 जुलाई से 31 जुलाई तक आयुष्मान कार्ड बनाने  के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी पंचायतों के जन वितरण प्रणाली दुकानों में शिविर लगाकर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ ही इसके फायदे के संबंध में उन्हे अवगत कराया जायेगा। यह शिविर प्रातः 07.00 बजे से शाम 05.00 बजे तक लगाया जाना है, जहाँ उपस्थित होकर पात्र लाभार्थी द्वारा अपना कार्ड बनवाया जा सकता  है। पात्र लाभार्थी अपने साथ अनिवार्य दस्तावेज के रूप में व्यक्तिगत पहचान हेतु आधार कार्ड और पारिवारिक सदस्य सत्यापन हेतु राशन कार्ड अवश्य लेकर शिविर पहुँचे। विशेष अभियान के दौरान पात्र लाभार्थियों का सत्यापन होगा एवं कार्ड सृजित करने का ऑनलाइन निवेदन प्रेषित होगा, जिसे राज्य स्तर पर अनुमोदित किया जाएगा। ज्ञातव्य हो कि आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पाँच (5) लाख रूपये तक के निःशुल्क चिकित्सा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डी॰पी॰एम॰ स्वास्थ्य इत्यादि उपस्थित थे।   

ख़बरें और भी है—http://SHEIKHPURA: भ्रष्ट स्वीटी का दरभंगा तबादला, जानें पूरी कहानी https://mahuaanewsbihar.com/sheikhpura-corrupt-sweety-transferred-to-darbhanga-know-the-whole-story/

SHEIKHPURA: भ्रष्ट स्वीटी का दरभंगा तबादला, जानें पूरी कहानी

SHEIKHPURA: भ्रष्ट स्वीटी का दरभंगा तबादला, जानें पूरी कहानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *