22 जनवरी को प्रारंभ हुए दो दिवसीय कुष्ठ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हो गया। जिसमें सभी चिकित्सा पदाधिकारी को सशक्त करने का प्रयास किया गया। इस मौक़े पर सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह, डीएफआईटी डॉ. रमना राव, जिला लेखक प्रबंधक सोमेश झा, जिला कुष्ठ पर्यवेक्षक प्रमोद कुमार आदि मौजूद थे। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी पीएससी के चिकित्सा पदाधिकारी को कुष्ठ से जुड़े नवीनतम तकनीकी जानकारी दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया है एवं विशेष कार्य करने वाले चिकित्सा पदाधिकारी को विशेष प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण के उपरांत आने वाले समय में कुष्ट उन्मूलन कार्यक्रम में बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे। सिविल सर्जन ने बताया कि 2026 तक शेखपुरा जिला को कुछ बीमारी से पूर्णतः मुक्ति मिल जाएगी।