गुप्त सूचना के आधार पर बरबीघा पुलिस ने बरबीघा नगर के साकेत मोड़ स्थित डॉ.राजकुमार के क्लीनिक के ऊपर किराए पर रह रहे दो शराब तस्करों को टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बरबीघा थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि नये साल में जश्न मनाने वालों के बीच शराब बेचने के लिए रखा था। तभी पुलिस ने बरबीघा के साकेत मोड़ के पास संचालित डॉ. राजकुमार के क्लीनिक के ऊपर रहने वाले चंदेश्वर कुमार उर्फ चंदू और चंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चंदेश्वर कुमार शहर के सकलदेव नगर मौहल्ला निवासी हरखित सिंह का पुत्र है। जबकि चंदन कुमार लखीसराय जिले के निवासी प्रभाकर सिंह का पुत्र बताया जाता है।
…
Post Views: 19