शेखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत करिहो गांव में चावल बेचने जा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच कर उसकी पिटाई कर दिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया है। दरसअल, ग्रामीणों का आरोप है कि यह चावल स्थानीय डीलर सुनील पासवान है, जो ग्राहकों के बीच वितरण करना है, जिसे वह इस युवक के द्वारा बेचने के लिए बाज़ार भेज रहा है। जिसे पकड़कर ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर दिया और इसकी सूचना 112 पुलिस को दिया। जिसके बाद पहुंची पुलिस चावल व बाइक को जब्त कर लिया। वहीं, ग्रामीणों ने डीलर व उक्त युवक के विरुद्ध थाना में लिखित शिकायत भी दर्ज़ कराया। ग्रामीणों ने कहा कि चावल चोरी कर पहले भी डीलर के मुंशी नरेश यादव के द्वारा निजी दुकानों बेचा जा चूका है। साथ ही ग्रामीणों ने अनाज कम देने का भी आरोप लगाया है। इधर, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि इस मामले की जानकारी एसडीओ राहुल सिन्हा को दे दी गई है। आगे निर्देश प्राप्त होने के पश्चात आवशयक कार्रवाई की जाएगी।
Post Views: 624