शेखपुरा: 06 से 09 अप्रैल तक पोस्टल बैलेट के माध्यम से होगा मतदान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शनिवार को रामाधीन महाविद्यालय के परिसर में बैलट पेपर के माध्यम से किए जा रहे मतदान कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी द्वारा जायजा लिया गया। उनके द्वारा वहा पर बनाए गए फेसिलिटेशन सेंटर एवं जमुई संसदीय क्षेत्र तथा नवादा संसदीय क्षेत्र के लिए बनाए गए अलग-अलग मतदान केंद्रों में की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। संपूर्ण केंद्र के प्रभार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी को बनाया गया है। मतदान प्रारंभ होने से पूर्व वहा उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी की गई सारी तैयारियों से अवगत कराया गया। मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु आवश्यक मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। ज्ञातव्य हो की लोकसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान 06 से 09 अप्रैल तक रामाधीन महाविद्यालय परिसर में किया जा रहा है ।

Leave a Comment