शेखपुरा: 16 छक्का व 4 चौका की मदद से एलेवन स्टार ने सुपर किंग को 23 रनों से दी करारी शिकस्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आज़ाद हिंद क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट के सातवां दिन एलेवन स्टार एवं शेखपुरा सुपर किंग के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करते हुए एलेवन स्टार ने शेखपुरा सुपर किंग को 23 रन से करारी शिकस्त दी। टॉस हारकर एलेवन स्टार पहले बैटिंग करने उतरी। जिसमें अक्षत कुमार उर्फ लट्टू ने 13 छक्का और 4 चौका की मदद से नाबाद 128 रन एवं 5 बॉल पर कुकू 3 छक्का की मदद से 20 रन बनाए। जिसमें एलेवन स्टार की टीम ने कुल 208 रन स्कोर खड़ा कर दिया। जबाबी पारी खेलने उतरी शेखपुरा सुपर किंग 185 रन पर ऑल आउट हो गए। जिसमें प्रमोद कुमार 46 रन एवं सनी ने 49 रन बनाए। इस तरह एलेवन स्टार ने 23 रन से शेखपुरा सुपर किंग को करारी शिकस्त दिया। इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ मैच खिताब अध्यक्ष राजेश सिन्हा के द्वारा अक्षत कुमार उर्फ लट्टुको दिया गया।

Leave a Comment