शेखपुरा: पांचवें दिन “MAHUAA NEWS BIHAR” के प्रयास से जागा जिला प्रशासन; जारी किया प्रत्याशी की सूची व चुनाव चिन्ह, आम लोगों के बीच ऊहापोह की स्थिति हुई समाप्त  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

काफी किरकिरी होने के बाद आखिरकार पांचवें जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी निंद्रा खुली और जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने प्रत्याशी की सूची व चुनाव चिन्ह की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। जिससे शेखपुरा जिला वासियों के बीच ऊहापोह की स्थिति समाप्त हुई। बता दें कि 02 अप्रैल को ही शेखपुरा जिला प्रशासन द्वारा देर शाम तक प्रेस वार्ता के माध्यम पत्रकारों को “संसदीय क्षेत्र में कितना प्रत्याशी है और उसका चुनाव क्या है” इसकी जानकारी देनी होती है। लेकिन शेखपुरा जिला प्रशासन ने इसकी जानकारी पत्रकारों से साझा नहीं किया। जिसके पश्चात आपके अपने “https://mahuaanewsbihar.com/  ने 5 अप्रैल को प्रमुखता से समाचार को प्रकाशित किया था कि “शेखपुरा: नवादा व जमुई संसदीय क्षेत्र से चुनावी दंगल में कितने है प्रत्याशी; जिलेवासी को नहीं है पता”?। जिसके बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया और काफी किरकिरी होने के बाद आखिरकार 06 अप्रैल को प्रत्याशी की सूची व चुनाव चिन्ह प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से पत्रकारों के साथ साझा किया। जिसके बाद आम लोगों के बीच ऊहापोह की स्थिति समाप्त हो गई है। बता दें कि 19 अप्रैल को लोकसभा आम निर्वाचन के लिए प्रथम चरण का मतदान होना है। जिले के दो विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें शेखपुरा विधान सभा क्षेत्र जमुई संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत एवं बरबीघा विधानसभा क्षेत्र लोकसभा क्षेत्र नवादा के अंतर्गत समाहित है।
संसदीय क्षेत्र जमुई में 07 तो बरबीघा में 08 अभ्यर्थी मैदान में
जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इस बार जमुई संसदीय क्षेत्र में कुल 07 के अभ्यर्थी चुनावी मैदान में है, जिनमें राष्ट्रीय जनता दल से अर्चना कुमारी जिनका चुनाव चिन्ह लालटेन, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से अरुण भारती हेलीकॉप्टर, बहुजन समाज पार्टी से  सकलदेव दास हाथी, लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी से  जगदीश प्रसाद टेलीफोन, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी से श्रवण कुमार फूलगोभी, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट ) से संतोष कुमार दास बैटरी टॉर्च एवं निर्दलीय सुभाष पासवान एयरकंडिसनर चुनाव चिन्ह पर प्रत्याशी के रूप में खड़े है। जबकि नवादा संसदीय क्षेत्र में कल 08 अभ्यर्थी है, जिनमें बहुजन समाज पार्टी से रंजीत कुमार हाथी, भारतीय जनता पार्टी से विवेक ठाकुर कमल, राष्ट्रीय जनता दल से श्रवण कुमार लालटेन, भारत जन जागरण दल से आनंद कुमार वर्मा बेंच, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से गनौरी पंडित स्कूल का बस्ता, भागीदारी पार्टी(पी) से गौतम कुमार बबलू  एयरकंडिसनर, निर्दलीय गुंजन कुमार अलमारी एवं निर्दलीय विनोद यादव ऑटो-रिक्शा चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *