SHEIKHPURA: बांसुरी की तान के साथ जेएनवी में आयोजित कार्यशाला का समापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला मुख्यालय स्थित पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में शनिवार को “शिक्षा में कला” के अंतर्गत परफार्मिंग आर्ट में एक माह तक चले वर्कशॉप का समापन समारोह आयोजित किया गया। पिछले 29 जुलाई से 27 अगस्त तक आयोजित सभी इच्छुक छात्र-छात्राओं को तबला और बांसुरी बादन का प्रशिक्षण दिया गया। समापन समारोह के मौके पर रिसोर्स पर्सन और स्थानीय डाइट के कला व शिल्प के प्रवक्ता समीर कुमार ने “एकला चलो रे” तथा “उड़ जा काले कावा रे” को बांसुरी की तान से सभी को खूब झुमाया। वहीं, श्रेया, सृजा, लालनी, साक्षी, कृति, पिंटू, निर्भय, साहेब शरण, रजनीश, राणा मृत्युंजय, आलोक आनंद व स्नेहा ने भी बांसुरी बादन कर अपने प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किए। प्राचार्य बिनय कुमार ने टीजीटी संगीत सह कार्यक्रम के समन्वयक ज्योति कुमार त्रियार, रिसोर्स पर्सन समीर कुमार, छात्र-छात्राओं द्वारा “हे राम” व “गायत्री मंत्र” पर बांसुरी बादन और तबला पर संगत के लिए चेतन आनंद और आयुष  का भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए सभी को बधाई दिए। मौके पर वरीय अंग्रेजी शिक्षक सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार साह सहित सभी शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *