03355- किउल-गया मेमू स्पेशल ट्रेन से उत्पाद की टीम ने चेकिंग के दौरान लावारिस अवस्था में पड़े 2 बैग में भरकर रखे गए बियर की बोतल समेत विदेशी शराब बरामद किया। जिसे उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा जब्त कर लिया गया। जानकारी देते हुए प्रभारी उत्पाद अधीक्षक प्रकाश कुमार ने बताया कि दो बैग में रखे गए 15 बियर की बोतल और 3 रॉयल स्टैग ब्रांड की विदेशी शराब बरामद की गयी है। पुलिस को देख शराब तस्कर फरार हो गया। उन्होंने बताया कि सैप के सशस्त्र बलों के साथ उत्पाद विभाग की टीम सिरारी स्टेशन पहुंची और किऊल-गया मेमू पैसेंजर ट्रेन पर चेकिंग करने लगे। शेखपुरा स्टेशन पर ट्रेन के रूकने पर सघन जांच किया गया। इसी दौरान ट्रेन के एक डिब्बे में पुलिस जवान द्वारा सीट के नीचे रखे दो बैग की जांच की गई तो उसमें बियर की बोतल और विदेशी शराब मिली। उन्होंने बताया कि डिब्बे में पुलिस के प्रवेश करते ही तस्कर फरार हो गया। लावारिस बैग में शराब रखी मिली। यात्रियों से पूछे जाने पर किसी ने अपना दावा नहीं किया।
One Response
YkSDrnbOHvmTd