15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर शादी रचाने के 19 वर्षीय आरोपी यमुना मांझी का पुत्र टूना कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 22 अप्रैल को महुली थाना क्षेत्र के महुली गांव में घटित हुई थी। इस बाबत महुली थाना अध्यक्ष जल भरत राय ने बताया कि युवक ने 22 अप्रैल को किशोरी को उसके महुली स्थित घर से अपहरण कर लिया था। इस संबंध में किशोरी की मां ने स्थानीय थाना में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। इसमें गिरफ्तार युवक को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। अपहरण के बाद युवक विवाह रचा कर किशोरी को घर अरियरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में छिपाकर रखा था। जिसके बाद बरामद किशोरी का बयान दर्ज कर घर भेज दिया गया है। जबकि गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया गया है।
Post Views: 157