शेखपुरा: शादी के मंडप से उठकर सीधा मतदान केंद्र पर वोट दी दुल्हन  

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुक्रवार को सुबह ही शुरू हो चुकी है। जहां लोकतंत्र के महापर्व में शरीक होने को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर कतारबद्ध दिखे। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह से ही खासा भीड़ लगी हुई है। लेकिन वोटिंग की इस भीड़ में शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के चकदिवान मोहल्ले में बसंती कन्या मध्य विद्यालय पोलिंग बूथ संख्या-68 पर एक ख़ूबसूरत तस्वीर देखने को मिली। यहां जब एक दुल्हन के लिबास में एक लड़की अपने पति के साथ वोट डालने पहुंची तो उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। ये दुल्हन देश के प्रति अपने कर्तव्य को लेकर इतनी जागरूक है कि उसने शादी के मौके पर भी अपना वोट बेकार नहीं जाने दिया और अपनी विदाई से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला। आपको बता दें शेखपुरा की सभी लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव आयेाग की तरफ से वोट डालने के लिए कई बार अपील की गई थी। जिसका असर भी देखने को मिल रहा है। वोट देकर मतदान केंद्र के बाहर निकली सुष्मिता ने पत्रकारों को बताया कि देश के निर्माण के लिए वोट देना हर नागरिक का फर्ज है। इसलिए मैंने भी शादी के तुरंत बाद लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपना मतदान किया। जिसमे पति का भी सहयोग मिला।

खबरें और भी है—

खबरें और भी है—

खबरें और भी है—https://youtu.be/TSuNUvsZhLY?si=mw8MoNmfxnWIuPqZ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *