लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र गुरूवार से लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन शुरू हो गया है। लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन कार्य जिले के शेखपुरा, बरबीघा, चेवाडा, अरियरी, कोरमा ,जयरामपुर, मेहुस, करंड़े एवं शेखोपुरसराय थाना परिसर में शुरू हो गया है। लोग अपने अपने हथियारों को सत्यापन कराने थाना भी पहुंच रहे है। हथियारों का भौतिक सत्यापन डीएम सह शस्त्र दंडाधिकारी जे.प्रियदर्शनी के निर्देशों के आलोक में शुरू किया गया है जो कि अगले 23 फरवरी तक चलेगा। डीपीआरओ ने बताया कि निर्धारित तिथि को भौतिक सत्यापन नहीं कराने वाले शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्र अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी। जिसके लिए वे पूर्णतया स्वयं जिम्मेवार होंगे। बता दें कि इस जिले में कुल 416 लाइसेंसी हथियारों के अनुज्ञप्तिधारी है।
Post Views: 29