शेखपुरा: सीएम को प्रशासन व पार्टी नेताओं पर नहीं विश्वास, लोजपा जिलाध्यक्ष के गाड़ी से मंच पर पहुंचे सीएम 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को घाटकुसुम्भा पहुंचे, जहां एनडीए समर्थित उम्मीदवार अरुण भारती के पक्ष में वोट देने के लिए चुनावी सभा को संबोधित किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 11 बजे हेलीकॉप्टर से घाटकुसुम्भा प्रखंड मुख्यालय स्थित बने हेलीपैड पर पहुंचे थे और वहां से लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के फार्च्युनर कार पर सवार होकर चुनावी मंच तक पहुंचे। और चुनावी सभा को संबोधित कर वापस उन्हीं के गाड़ी से वापस हेलीपैड तक आये। बता दें कि जिस समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीकॉप्टर लैंड किया उस समय धूप काफी खिली हुई थी। चिलचिलाती धूप रहने के कारण और हेलीपैड से मंच की दूरी अधिक होने के कारण उन्हें गाड़ियों का सहारा लेना पड़ा। इस दौरान मुख्यमंत्री को मंच तक लाने के लिए एक से बढ़कर एक दिग्गजों एवं जिला प्रशासन की महंगी से महंगी गाड़ियां वहां लगी हुई थी। लेकिन मुख्यमंत्री ने सभी को दरकिनार कर लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली के गाड़ी को हीं बेहतर समझा और उसी गाड़ी पर सवार होकर मंच तक पहुंचे।  इससे कई दिग्गजों के नींद उङ गई है। वहीं, विरोधियों ने इस पर चुटकी भी ली है। विरोधियों ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पार्टी और प्रशासन पर भरोसा नहीं है। इसलिए उन्होंने लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के गाड़ी को चुना। विरोधियों ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री घाटकुसुम्भा पहुंचे थे उस समय कई दिग्गजों की महंगी लग्जरी गाड़ियां उनको मंच तक लाने के लिए लगी हुई थी। वहीं एनडीए समर्थित उम्मीदवार अरुण भारती की लग्जरी गाड़ी भी वहां मौजूद था। लेकिन मुख्यमंत्री ने इन सब गाड़ियों पर भरोसा नहीं जताकर लोजपा जिला अध्यक्ष इमाम गजाली के गाड़ी पर सवार हो गए और मंच तक पहुंचे। और फिर उसी गाड़ी से वापस हेलीपैड तक पहुंचे। इस बात को लेकर लोगों में काफी चर्चा हो रही है।

खबरें और भी है—https://mahuaanewsbihar.com/desk-lok-sabha-elections-2024-despite-lack-of-election-resources-heavy-worship-on-brother-in-law/

डेस्क: लोकसभा चुनाव- 2024: चुनावी संसाधन में कमी के बावजूद “जीजा” पर भारी अर्चना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *