शेखपुरा: CPI जिला सचिव पर गोली चलाने का आरोपी हुआ गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अरियरी थाना पुलिस ने सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे के ऊपर दिनदहाड़े फायरिंग कर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी व बेलछी गांव निवासी विनय सिंह के पुत्र विक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जिसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में जेल भेज दिया गया। इस संबंध में अरियरी थाना अध्यक्ष सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि सीपीआई नेता के ऊपर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी विक्की सिंह को सोमवार की सुबह बेलछी गांव से गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब हो की रविवार की सुबह सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पांडे हुसैनाबाद बेलछी मोड़ स्थित अपने आवास से पैदल बेलछी गांव जा रहे थे। इसी दौरान गांव पहुंचने पर आरोपी विक्की सिंह ने प्रभात कुमार पांडे के साथ गाली गलौज की और पिस्तौल से फायरिंग कर दिया था। इस दौरान प्रभात पांडे एक घर में घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। जिससे वह इस घटना में बाल-बाल बच गए थे। घटना को लेकर सीपीआई नेता ने विक्की सिंह के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई थी।

Leave a Comment