स्वास्थ्य विभाग शेखपुरा के द्वारा गैर संचारी रोग कार्यक्रम अंतर्गत प्रशिक्षण समीक्षा बैठक का आयोजन द कैपिटल होटल ऊषा पब्लिक स्कूल के नजदीक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह, क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक रूप नारायण शर्मा, संचारी रोग पदाधिकारी डॉ.नौशाद आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दयाशंकर निधि के द्वारा किया गया। मौके पर कार्यक्रम का संबोधन करते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि वर्तमान समय में डायबिटीज, हाइपरटेंशन आम बीमारी के रूप में उभर कर आ रहा है समय पर इसका नियंत्रण नहीं किया जा सकता है तो डायबिटीज है हृदय रोग जैसे गंभीर बीमारी का रूप लेता है। इसके लिए सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर कार्यरत सीएचओ एएनएम के द्वारा 30 से ऊपर सभी व्यक्ति का डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन का स्क्रीनिंग की जाएगी। जिसका डाटा एमसीडी पोर्टल पर सर्च समय अपलोड किया जाएगा। स्क्रीन के दौरान चिन्हित किए गए व्यक्ति के निरंतर फॉलो अप किया जाएगा। उक्त मौके पर आरपीएम रूपनारायण शर्मा ने बताया कि शेखपुरा जिला के द्वारा इस कार्यक्रम में बेहतर कार्य किया गया जी, निरंतर इस तरह करके गैर संचारी रोग की संख्या को आकलन करते हुए ससमय उपचार किया जाना है। मौके पर डीपीएम दयाशंकर निधि ने अपने प्रेजेंटेशन में बताया कि पोर्टल पर शत प्रतिशत एएनएम का लॉगिन एवं आशा का लोगों सुनिश्चित किया जाए ताकि डायबिटीज़ एवं हाइपरटेंशन के रोगों का ऑनलाइन उत्तर का आकलन समय पर किया जा सके। होमी भाभा कैंसर कलस्टर कोऑर्डिनेटर डॉ.ग्रीष्मा एवं डॉ.अंजली के द्वारा कैंसर स्क्रीनिंग एवं उपचार के बारे में जानकारी दी गई। उक्त कार्यक्रम में सभी प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, प्रखंड उत्प्रेरक आदि की उपस्थिति रही।
—https://youtu.be/iBi6Df6jh-M?si=RsIDY5eECUSKSK-V
Post Views: 34