एक अज्ञात वाहन से आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो दोस्तों में एक की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दूसरा दोस्त गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज हायर सेंटर में चल रहा है। घटना बीती रात घाटकुसुम्भा प्रखंड अंतर्गत कोरमा थाना क्षेत्र के सहरा गांव से एक किलोमीटर पूरब घटित हुई है। मृतक युवक की पहचान सहरा गांव निवासी प्रताप महतो का बड़ा पुत्र अखिलेश कुमार उर्फ माइकल के रूप की गई है। जबकि दूसरा घायल युवक उसी गांव के परमानंद महतो का पुत्र सचिन कुमार है। जिसका हायर सेंटर में इलाज चल रहा है। परिजनों के अनुसार बुधवार की देर रात्रि दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर निकटवर्ती लखीसराय जिले के वीरूपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाली गांव में आयोजित 9 दिवसीय महायज्ञ का मेला देखने जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज़ गति से अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में टक्कर मार दी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। इस दौरान दोनों युवक सड़क किनारे तड़पते रहे। इसी दौरान अन्य लोग जो रात में मेला देखने जा रहे थे, जिसकी नज़र दोनों पर पड़ी। जिसे आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने युवक अखिलेश कुमार उर्फ माइकल को मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक पांच सहोदर भाइयों में सबसे बड़ा था और वह मजदूरी करके परिवार का वह भरण-पोषण किया था। जिसकी शादी पिछले 26 अप्रैल को पटना जिला अंतर्गत घोसवरी थाना क्षेत्र के धनकडोभ गांव में हुई थी और 3 दिन पहले मृतक अपनी पत्नी को मायके से लेकर अपने घर वापस आया था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राइवेट एम्बुलेंस देख भड़के शेखपुरा विधायक, अस्पताल कर्मियों को लगाईं फटकार
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही देर रात राजद विधायक विजय सम्राट सदर अस्पताल पहुंचे। जहां घायल युवक सचिन कुमार की स्थिति गंभीर को देखते हुए आनन-फानन में उसे हायर सेंटर रेफर कराया। इस दौरान घायल युवक को हायर सेंटर ले जाने हेतु सरकारी एम्बुलेंस की जगह सदर अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस पहुंचा तो विधायक भड़क उठे। जिसके बाद अस्पताल कर्मियों के द्वारा आनन-फानन में सरकारी एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेंटर घायल युवक को भेजा। इस बाबत शेखपुरा विधायक विजय सम्राट ने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल कर्मियों की मिलीभगत से सदर अस्पताल में प्राइवेट एम्बुलेंस का गोरखधंधा चल रहा है। प्राइवेट एम्बुलेंस मरीज़ों को हायर सेंटर या पीएमसीएच ले जाने के नाम पर मोटी रकम वसूलते है। जिसमें सदर अस्पताल के कर्मियों की भी संलिप्ता होती है। विधायक ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी एवं दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।
शेखपुरा: विद्यालयों का निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों में मध्याह्न भोजन का चखा स्वाद
शेखपुरा: विद्यालयों का निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों में मध्याह्न भोजन का चखा स्वाद
Post Views: 470