शेखपुरा: इस कारण 3 बदमाशों ने किशोरी का कर लिया अपहरण

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरबीघा से 17 वर्षीय किशोरी का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। जिससे पुलिस की नींद उड़ गई है। इस मामले में किशोरी के पिता ने मोहल्ले के ही 3 लोगों पर एफआईआर दर्ज़ कराया है। किशोरी के पिता ने बताया कि 24 अप्रैल की सुबह 6 बजे ही बदमाशों ने उनकी पुत्री का अपहरण कर लिया। अपहरण करने वालों में मुहल्ले के अजय चौधरी के पुत्र कुंदन कुमार, दिनेश चौधरी के पुत्र मंतूस चौधरी तथा फिन्नी चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। एफआईआर की जानकारी मिलते ही अपहरणकर्ता ने अपहृत किशोरी के भाई के मोबाइल पर कॉल करके उसे बहन को ले जाने के लिए पटना बुलाया। जब वो पटना गया तो उन लोगों ने बोला कि दिल्ली आकर अपनी बहन को ले जाने दिल्ली ले जाओ। फिर मेरा पुत्र बहन को लाने दिल्ली चला गया। उसके दिल्ली पहुंचने पर बदमाशों ने फिर कॉल करके मेरे पुत्र को हरियाणा बुलाया। तब मैंने अपने पुत्र को घर वापस बुला लिया और स्थानीय थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। सूत्रों की मानें तो यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। शादी रचाने के उद्देश्य से घर छोड़कर फरार हो गए है। वहीं, मिशन थानाध्यक्ष बालमुकुंद राय ने बताया कि अगवा किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयास में जुटी हुई है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *