शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव की एक बच्ची ख़ौलते गर्म पानी में गिर गई। जिससे बच्ची गर्म पानी से झूलसकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। जिसे परिजनों ने इलाज के लिए रविवार को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज किया जा रहा है। घायल की पहचान रामपुर गांव निवासी धर्मेंद्र रविदास की डेढ़ वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी के रूप में की गई। इस संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि हमलोग उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के मकनपुर गांव स्थित एक चिमनी भट्ठा पर काम करते हैं। जहां खेलने के दौरान बच्ची गर्म पानी में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गयी। पैसे की तंगी की वजह से हम लोग बच्ची का इलाज वहां नहीं करवा पाए। जिसकी वजह से प्राथमिक उपचार करवा कर हम लोग बच्ची को लेकर गाँव आ गए। जहां से उसका इलाज करवाने सदर अस्पताल शेखपुरा ले आए।
Post Views: 27