जिले के रामरायपुर स्थित ज्ञान दर्शन जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड एवं बरबीघा प्रखंड अंतर्गत संचालित विशाल जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की दीदियों ने लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लेने के साथ-साथ मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली। इन दोनों स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेते हुए जीविका डीपीएम संतोष कुमार सोनू ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त निर्देश एवं मार्गदर्शन को ध्यान में रखते हुए अनेकों स्वीप गतिविधियों के तहत प्रतिदिन जीविका दीदियों के माध्यम से मतदान प्रतिशत को बढ़ाने की दिशा में लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है। इस अवसर पर जीविका कर्मी संजू कुमारी, रूही आफ़रीन, रवि केशरी, दुर्गेश कुमार, बरूण कुमार, सोनी चौधरी, सुधा कुमारी, मंजेश, आभा, अर्चना, अध्यक्ष शर्मिला देवी, पिंकी देवी सहित दर्जनों की संख्या में जीविका दीदियां ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
Post Views: 52