कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत चुन्नीपुर गाँव में एक विवाहिता की हत्या कर शव गायब करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर विवाहिता के पिता पटना जिला निवासी रामप्रसाद महतो ने अपने दामाद चुन्नीपुर निवासी स्व.सिबन महतो के पुत्र उमेश महतो के ऊपर अपनी पुत्री की हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाते हुए एसपी बलिराम कुमार चौधरी के समक्ष न्याय की गुहार लगाई हैं। एसपी कार्यालय पहुंची गायब विवाहिता की बहन अनीता देवी ने बताया की 20 वर्ष पूर्व मेरी बहन शील कुमारी की शादी उमेश महतो के साथ हुई थी। जिससे दोनों के चार बच्चे भी हैं। पिछले साल जुलाई महीने में उमेश महतो अपनी पत्नी शील कुमारी को विदा कराकर चुन्नीपुर लाया। इसके बाद कुछ दिनों से बहन का मोबाइल बंद बता रहा था। जब हम लोग शुक्रवार को चुन्नीपुर गांव अपनी बहन से मिलने पहुंचे तो उमेश महतो ने कहा कि वह एक महीने पहले अपने मायके पटना चली गयी है। इसके बाद उमेश महतो की मां सोनमा देवी, दूसरी पत्नी सरिता देवी, भाई अजय महतो सहित अन्य परिजन हमलोग को मारने-पीटने पर उतारू हो गए। थक हारकर हमलोग कोरमा थाना पुलिस के पास गए, कोरमा पुलिस चुन्नीपुर आकर पूछताछ कर लौट गयी। लेकिन हमलोगों का आवेदन नहीं लिया। जिसके चलते हमने शेखपुरा एसपी से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि हमलोगों को अंदेशा है कि शील कुमारी की हत्या कर ससुराल वालों ने उसका शव गायब कर दिया है। विवाहिता के पिता रामप्रसाद ने बताया कि दामाद उमेश महतो 4 वर्ष पूर्व गाँव की एक दूसरी जाति की महिला सरिता देवी को भगाकर दूसरी शादी कर लिया था। तब से वह मेरी बेटी को अपने साथ नहीं रखना चाहता था।
Post Views: 46