जमाबंदी में छूटे हुए खाता, खेसरा, रकवा एवं लगान का अद्यतन करने एवं पारिवारिक बंटवारा हेतु वंशावली तैयार करने के निमित्त सभी अंचलों के पंचायत/हल्का मुख्यालय में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 29 फरवरी से जारी इस कार्य हेतु पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्त की गई है। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को शेखपुरा अंचल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी चेवाड़ा को चेवाड़ा अंचल, अजीत कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, अरियरी को अरियरी अंचल, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बरबीघा को बरबीघा अंचल, नीरज कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा शेखोपुरसराय को शेखोपुरसराय अंचल एवं कैजी जाफर अंसारी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा घाटकुसुम्भा को घाटकुसुम्भा में उक्त कार्य हेतु पर्यवेक्षक पदाधिकारी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त करते हुए शिविर में फरिकानों के स्वघोषित वंशावली के साथ बंटवारा आवेदन, परिमार्जन आवेदन से संबंधित प्रतिवेदन से अवगत कराने को कहा गया है। यह शिविर 19 मार्च तक सभी पंचायत /हल्का में लगाया जायेगा।
Post Views: 25