बाउघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर पंचायत के प्राणपुर गांव में एक अजीब मामला देखने को मिला। जहाँ एक बच्चें की मां शादीशुदा प्रेमिका, उसी गांव में रह रहें अपने चार बच्चों के बाप व प्रेमी के कहने पर उसके घर पहुंच गयी। जहां पहुंचने पर प्रेमी के परिजनों ने प्रेमिका को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे परिजनों की मदद से इलाज हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस संबंध में पीड़ित महिला पाबो देवी ने बताया कि गांव के ही हरिकांत सहनी के पुत्र राजीव सहनी से उसका 17 वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद हम दोनों की शादी अलग-अलग गांव में हो गयी। प्रेमिका ने बताया कि जब मेरे पिता ने किसी दूसरे गांव में शादी कर दिया तो पति हमें बराबर मारपीट करता रहता था। जिसके बाद हम अपने पति को छोड़ दिए। मेरा एक बच्चा भी है। प्रेमिका ने बताया कि अभी भी हम अपने प्रेमी से उतना ही प्यार करते हैं, जितना पहले प्यार करते थे। जिसकी जानकारी मेरे प्रेमिका की पत्नी सहित सभी परिजनों को भी है। प्रेमी से मोबाइल से बातचीत करने पर उसकी पत्नी हमेशा गाली देती रहती थी। शुक्रवार की देर शाम में जब घर से बाहर निकली तो प्रेमी के मां के द्वारा मुझे गाली दिया जा रहा था। जब इसका विरोध किया तो प्रेमी के पिता, भाई और मां सहित बहन के द्वारा मेरे साथ मारपीट किया जाने लगा। तब उन्होंने आकर अपने परिजनों के चंगुल से छूड़ाया और अपने घर चलने को कहा। ज़ब वह अपने प्रेमी के घर पहुँची तो वहां भी परिजनों ने मारपीट कर भगा दिया। पावो देवी ने बताया कि उसका प्रेमी उसे अपने साथ रखने के लिए भी राजी हो गया और मंदिर में शादी भी करना चाह रहा था, परंतु परिवार वालों ने रोक दिया। उसने बताया कि वह भी अपने पुराने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। घायल महिला ने बताया कि मारपीट घटना को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
Post Views: 72