बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में चेवाड़ा प्रखंड के चकन्द्रा गांव का एक राजमिस्त्री का बेटा पूरे बिहार में पांचवा स्थान लाकर जहां अपने माता-पिता का नाम रौशन किया तो वही शेखपुरा जिला का भी गौरव बढ़ाया है। चकन्द्रा गांव निवासी रामप्रीत पंडित और सोना देवी के पुत्र हरेराम कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 484 नंबर लाकर पूरे बिहार में पांचवा स्थान पर अपना कब्जा जमाया। इस बाबत पूछे जाने पर हरेराम ने बताया कि उनके पिता राजमिस्त्री है वह एक बहुत ही गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं। उसकी सारी पढ़ाई उनके घर पर ही हुई। वह खुद से स्टडी करके ऑनलाइन के माध्यम से और ग्रामीण शिक्षकों के बीच रहकर अपनी पढ़ाई को पूरी की और पूरे बिहार में पांचवा स्थान प्राप्त किया। हरेराम अपने इस मुकाम का सारा श्रेय अपने माता-पिता और अपने शिक्षक को देते हैं। हरेराम अब एनडीए की तैयारी करना चाहते हैं।
खबरें और भी है…https://mahuaanewsbihar.com/ankita-who-is-ranked-third-in-shekhpura-district/
खबरें और भी है…https://mahuaanewsbihar.com/youth-rjd-launched-public-relations-campaign-in-favor-of-sheikhpura-candidate/