शेखपुरा: 12 जनवरी को विधायक का महाभोज, जुटेंगे मंत्री, सांसद, विधायक व अधिकारी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


शेखपुरा के राजद विधायक विजय सम्राट के द्वारा मकर संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी को महाभोज का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर उनके आवास इंदाय मोहल्ले में पूरे जोर-शोर से तैयारी किया जा रहा है। वहीं, अतिथि के स्वागत को लेकर जगह-जगह तोरण द्वार बनाया जा रहा हैं। वहीं, महाभोज को लेकर की जा रही तैयारियों का खुद विधायक जायजा ले रहे है।  इस बाबत राजद जिलाध्यक्ष शिवकुमार सिंह एवं राजद युवा के जिलाध्यक्ष विनय यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रन्ति के अवसर पर 12 जनवरी को चूड़ा-दही महाभोज का आयोजन किया जा रहा है। इस महाभोज में कई मंत्री, सांसद, विधायक, स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को निमंत्रण भेजा जा रहा है, अब तक करीब 10 हज़ार से अधिक लोगों निमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसके साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें कई भोजपुरी गायक व स्थानीय गायक की भी मौजूदगी रहेगी। बता दें कि इस बार महाभोज में बड़े पैमाने पर लोगों को निमंत्रण किया जा रहा है। जिससे हर बार की तरह स्टेशन रोड मार्ग में भीषण जाम लगने की संभावना जताई जा रही है। पूर्व के महाभोज में लगने वाली जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन को बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती करनी होगी।

Leave a Comment