संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय के सचिव शेखपुरा के विधायक विजय सम्राट ही रहेंगे। यह आदेश उच्च न्यायालय, पटना के मुख्य न्यायाधीश ने दिया है। जिस पर संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी ने मुख्य न्यायाधीश का फैसला का स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया। साथ ही साथ लोकप्रिय विधायक को बधाई दिया।
बता दें कि संजय गांधी स्मारक महिला महाविद्यालय, जो मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के अधीनस्थ संबद्ध इकाई है। जिसका शासी निकाय का गठन 22 अक्टूबर 2022 को विधिवत ढंग से किया गया था। शासी निकाय के सचिव के रूप में शेखपुरा विधायक विजय कुमार थे। इन्होने अपने कार्यकाल में महाविद्यालय के चतुर्दिक विकास हेतु अनेकों कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराए। जिसमें महाविद्यालय के जीर्ण-शीर्ण पड़े छत को तोड़कर ढलैया करवाये। उसके उद्घाटन में पूर्व कुलपति प्रो०श्यामा राय भी उपस्थित हुई थी, फिर भी जाते-जाते उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए शासी निकाय को भंग करके तदर्थ समिति का गठन कर दिये, जो नियमानुसार असंगत था। उन्होने अपने गौरव एवं गरिमा को नहीं समझी। उन्होंने अमर्यादित रूप से कार्य किया, जिसका भर्त्सना जनमानस में होने लगी।
इस दौरान शेखपुरा विधायक धैर्य एवं संयम रखते हुए उच्च न्यायालय में गुहार लगाया। जिस पर उच्च न्यायालय, पटना के मुख्य न्यायाधीश के बल बैच L.P.A संख्या 977 तथा केस संख्या 9937/24 दिनांक 29 अक्टूबर 2024 के फैसले ने शासी निकाय को पुनः कार्य करने को आदेश निर्गत किया है। जिस पर संजय गांधी स्मारक महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी ने मुख्य न्यायाधीश का फैसला का स्वागत करते हुए खुशी का इजहार किया। साथ ही साथ लोकप्रिय विधायक को बधाई दिया।
Post Views: 941