शेखपुरा में एक 30 वर्षीय विवाहिता को अपने से 10 साल छोटे सगे भांजे से प्यार हो गया। मामी-भांजा एक दूसरे के प्यार में ऐसे खोए कि सारे सामाजिक दायरे तोड़ फरार हो गए। विवाहिता के 3 बच्चे भी हैं। विवाहिता का कहना है कि उसे शुरू से ही उसका पति पसंद नहीं था। मामला जिला समाहरणालय के सामने सतबिगही मोहल्ला का है। अब इस वाकये को लेकर जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है। इस मामले में पीड़ित पति रंजीत कुमार ने शेखपुरा थाना में पत्नी का अपहरण किए जाने से संबंधित एक प्राथमिकी दर्ज़ कराया है। जिसमें अपने भांजे और कसार थाना क्षेत्र के बरना बीघा ससबहना गांव निवासी अशोक राम के बेटे बिट्टू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है।
पति माँ का लाने गया था दवा
घटना उस वक्त घटित हुए जब पीड़ित रंजीत कुमार बुधवार को वह अपनी मां का दवा लाने मोकामा गया हुआ था। वहीं, घर में दो बेटे और एक बेटी सुबह पढ़ने के लिए स्कूल चले गए थे। इसी बीच उसका भांजा उसके घर पहुंचा और उसकी पत्नी को अगवा कर अपने साथ ले भागा। गौरतलब हो कि पीड़ित युवक शहर के एक मिठाई दुकान में मिठाई बनाने का काम करके किराए के एक मकान में पूरे परिवार के साथ रहता है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी उससे छुपाकर एक अलग मोबाइल का सिम रखती थी। इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में एक लिखित शिकायत मिली है। छानबीन शुरू कर दी गई है।
घटना उस वक्त घटित हुए जब पीड़ित रंजीत कुमार बुधवार को वह अपनी मां का दवा लाने मोकामा गया हुआ था। वहीं, घर में दो बेटे और एक बेटी सुबह पढ़ने के लिए स्कूल चले गए थे। इसी बीच उसका भांजा उसके घर पहुंचा और उसकी पत्नी को अगवा कर अपने साथ ले भागा। गौरतलब हो कि पीड़ित युवक शहर के एक मिठाई दुकान में मिठाई बनाने का काम करके किराए के एक मकान में पूरे परिवार के साथ रहता है। पीड़ित ने बताया कि उसकी पत्नी उससे छुपाकर एक अलग मोबाइल का सिम रखती थी। इस मामले में नगर थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में एक लिखित शिकायत मिली है। छानबीन शुरू कर दी गई है।
Post Views: 714