शेखपुरा: 07 जनवरी को रामाधीन कॉलेज में होगी राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा, तैयारी पूरी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आज राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा एकैडमिक वर्ष 2023-24 (प्रोजेक्ट वर्ष 2024-25) के लिए रामाधीन महाविद्यालय, शेखपुरा में दो पालियों (पूर्वा॰ 10.30 से 12.00 बजे तक एवं अप॰ 1.00 बजे से 2.30 अप॰ तक) में आयोजित की जाएगी। जिला प्रशासन शेखपुरा द्वारा उक्त परीक्षा को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त कराये जाने हेतु चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। इसके लिए केन्द्राधीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त मात्रा में सशस्त्र बल आदि की प्रतिनियुक्ति की गई। साथ इसके लिए एक उड़नदस्ता दल का भी गठन किया गया है। केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी को अपने परीक्षा केन्द्र पर शांति व्यवस्था कायम रखने एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु केन्द्र के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केन्द्र के प्रवेश द्वार पर ही परीक्षार्थियों की अच्छी तरह से जांच कर ही प्रवेश की अनुमति देंगे। किसी भी प्रकार के अवांछनीय सामग्री यथा- मोबाईल, कैलकुलेटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, चिट पुर्जा, गेस, गाइड को अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।  अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शेखपुरा को विधि व्यवस्था का संपूर्ण प्रभार देते हुए निर्देश दिया गया है कि बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 का सख्ती से अनुपालन करेंगे। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी शेखपुरा इस परीक्षा के नियंत्रण नामित हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त केन्द्राधीक्षकों/पदाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारी/डृयूटी पर तैनात वीक्षकों/कर्मियों को कदाचार मुक्त, शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने हेतु पूरी निष्ठा के साथ अपने उतरदायित्व का पालन करने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारियों, कर्मी आदि अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर ससमय पहुँचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *