WATCH VIDEO…
जिले में बसंत पंचमी के अवसर पर ज्ञान की देवी मां सरस्वती की आराधना की गयी। वहीं, जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास एवं भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, कोचिंग सेंटरों, विभिन्न पूजा समितियों के अलावा घरों में भी विद्यार्थियों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा एवं फोटो स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा कर पूजा-अर्चना की गयी और लोगों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर कई विद्यालयों व शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सुबह से ही विद्यालयों में पूजा समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई। प्रमुख शिक्षण संस्थानों में उषा पब्लिक स्कूल, एटेक्स कंप्यूटर एजुकेशन, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल, संत मैरी इंग्लिश मीडियम स्कूल, आदर्श विद्या भारती, जीआईपी पब्लिक स्कूल समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में धूमधाम से पूजा समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान शिक्षण संस्थानों में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई एवं फिर पूजा-अर्चना के बाद छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने प्रसाद ग्रहण किया।
Watch More…