https://mahuaanewsbihar.com/shekhpura-on-new-year-the-residents-of-the-district-will-start-getting-the-facility-of-city-scan-in-sadar-hospital/
वर्षों के इंतजार के बाद नववर्ष के प्रथम सप्ताह से ही सदर अस्पताल में अब अन्य जांचों के साथ-साथ मरीजों को सिटी स्कैन की भी सुविधा मिलने लगेगी। यह सुविधा बिहार सरकार के द्वारा निर्धारित दर पर कोलकाता की एस्केज संजीवनी आउट सोर्स एजेंसी सदर अस्पताल में मुहैया करवा रही है। सीटी स्कैन मशीन सदर अस्पताल में पहुंच चुकी है। जिसका कंपनी के इंजीनियरों के द्वारा इंस्टॉलेशन कार्य किया जा रहा है, जो आगामी सप्ताह तक विधिवत रूप से काम भी करने लगेगी। सदर अस्पताल में सिटी स्कैन की सुविधा बहाल होने से मरीजों को अब पावापुरी, पटना व बिहारशरीफ़ जैसे शहरों के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। साथ ही निजी क्लिनिकों में लगने वाली सिटी स्कैन से काफी सस्ते दर पर जांच की सुविधा सदर अस्पताल में ही मिल जाएगी। यहां अन्य लैबों के अपेक्षा लगभग 50-60 प्रतिशत कम दर पर सिटी स्कैन की सभी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। यहां सदर अस्पताल सहित विभिन्न सरकारी व निजी अस्पताल संचालक व चिकित्सक के मरीजों को आवश्यकतानुसार सिटी स्कैन की सुविधा भी दी जाएगी। गौरतलब हो कि सदर अस्पताल परिसर में संचालित सीटी स्कैन सेंटर को सदर अस्पताल प्रबंधन मॉनिटरिंग व निगरानी करेंगे ताकि किसी मरीज को कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ.अशोक कुमार सिंह ने बताया कि एजेंसी के रेडियोलॉजिस्ट के द्वारा ही सिटी स्कैन मशीन का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट द्वारा जांच के 2 घंटे के बाद ही रिपोर्ट उपलब्ध करा दिया जाएगा। इससे मरीजों को काफी सहूलियत होगी। सदर अस्पताल में सीटी स्कैन सेंटर शुरू होने से सिर्फ शेखपुरा जिला ही नहीं बल्कि सीमावर्ती जमुई, पटना, नवादा जिले के लोगों को भी फायदा मिलेगा।
Post Views: 244
One Response
RYTkXJdPDGpu