शेखपुरा: माहवारी स्वच्छता प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

जिला स्वास्थ्य समिति शेखपुरा के सौजन्य से राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर शेखपुरा के GNM कॉलेज में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डॉ.संजय कुमार ने कहा कि माहवारी के दौरान सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें। साथ ही स्वच्छता का पूरा ख्याल रखें, इससे आप कई तरह के संक्रमण से बचे रहेंगे। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अशोक कुमार सिंह ने कहा कि माहवारी प्रबंधन के 5 तरीके रोज स्नान करें, माहवारी के दौरान सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल करें, रक्तस्राव के अनुसार पैड को बदलते रहें, गंदे पैड का सही से निपटारा करें। इसे इधर उधर ना फेंके एवं पैड बदलने के पहले एवं बाद में हाथ को अच्छी तरह से साबुन से धोएं। जिला स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ.दया शंकर निधि ने कहा कि मासिक धर्म के समय स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, मासिक धर्म एक सामान्य प्रक्रिया हैं, जो लड़की के सही विकास का चिह्न हैं।
वहीं, डॉ.नूर फातिमा के द्वारा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर PPT के माध्यम से विस्तृत जानकारी दिया गया। अव्वल पेंटिंग बनाने वाली लड़कियों की टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डीसीएम शुभम कुमार, गैर संचारी रोग के FLC प्रभाष पांडेय, C3 जिला समन्वयक निलेश कुमार, PSI मनीष भारद्वाज, UNFPA अमृत पासवान, PCI विकास कुमार, पीरामल से राहुल कुमार, सोनी कुमारी, GNM कॉलेज की प्राचार्य एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *