सदर थाना पुलिस ने शेखपुरा रेलवे स्टेशन के समीप बने बस स्टैंड में यात्रियों को धमका रहे एक बदमाश को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश की पहचान शेखपुरा नगर परिषद के इंदाय मोहल्ला निवासी प्रदीप कुमार यादव के पुत्र आदित्य राय उर्फ आशु के रूप में हुई। गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध पुलिस द्वारा सदर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है। घटना के संबंध में सदर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान 112 पुलिस टीम के एसआई कपिल प्रसाद को सूचना मिली की रेलवे स्टेशन के पास बस स्टैंड में एक बदमाश हाथ में पिस्तौल लेकर यात्रियों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना के आलोक में ज़ब पुलिस वहाँ पहुँची तो पुलिस वाहन देखकर एक बदमाश वहाँ से भागने लगा। जिसे पुलिस बल के सशस्त्र बल के जवानों ने खदेड़ कर पकड़ा। गिरफ्तार बदमाश की पहचान बगल के इंदाय मोहल्ला निवासी आदित्य राय उर्फ आशु कुमार के रूप में हुई। गिरफ्तार बदमाश आदित्य राय उर्फ आशु की तलाशी ली गयी तो उसके पैंट में छुपाकर रखी गयी एक देशी पिस्तौल बरामद हुआ। साथ ही एक पोको कंपनी का मोबाइल बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक के विरुद्ध सदर थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।
Post Views: 28