शेखपुरा: इन अपराधियों के घर पुलिस ने की कुर्की, सामान को किया जब्त   

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सदर थाना पुलिस ने क्षेत्र के पथला फार गांव के रहने वाले हत्या के फरार तीन आरोपियों के घर पर कुर्की की कार्रवाई की। न्यायालय के आदेश पर सदर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ आरोपियों के घर जाकर लाउडस्पीकर से न्यायालय के आदेश से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान पथला फार निवासी प्रभु यादव के दो पुत्रों नंदन यादव व लालो यादव एवं बालक यादव के पुत्र सोनू उर्फ़ कौशल यादव के घर में रखी खिड़की, दरवाजा, चौखट, पलंग, चौकी, बक्सा समेत घर का अन्य सामान जब्त कर लिया। सभी सामानों को ट्रैक्टर पर लाद कर सदर थाना के मलखाना में जमा कर दिया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष 1 अप्रैल को पथला फार निवासी इंद्रदेव यादव के पुत्र फुदन यादव की हत्या हसनगंज रेलवे फाटक के नजदीक गोली मारकर कर दी गई थी। इस घटना को लेकर मृतक के भाई गंगल यादव ने पथला फार के 13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था। इस मामले में अब तक 10 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि प्रभु यादव का पुत्र नंदन यादव एवं लालो यादव और बालक यादव का पुत्र सोनू उर्फ़ कौशल यादव फरार हैं।

 

ख़बरें और भी है—http://शेखपुरा: घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया बदमाश https://mahuaanewsbihar.com/the-miscreant-was-caught-by-the-police-before-committing-the-sheikhpura-incident/

शेखपुरा: घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया बदमाश

शेखपुरा: घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया बदमाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *