लंबे अरसे से फरार चल रहे 7 फरारियों के घरों पर केवटी ओपी पुलिस ने इश्तेहार चिपकाई गई। इस सभी आरोपियों पर आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमले सहित कई मामले दर्ज़ है। इस बाबत ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि फरार आरोपियों में कोर्ट और पुलिस को 7 से 10 साल से तलाश है। तब से लेकर आज तक फरार चल रहे है। जिसमें आरोपी डुमरी गांव के रामरतन सिंह के पुत्र नारो सिंह की 10 वर्ष से जानलेवा हमले और आर्म्स एक्ट तथा महमदा गांव के रणजीत चौहान, पारस चौहान तथा सुनेश कुमार आर्म्स एक्ट के मामले में 7 वर्ष से फरार चल रहा है। साथ ही डीह मकनपुर गांव निवासी भूषण पासवान , गंगटी गांव के सोने लाल यादव तथा डीह गांव के अकल चौधरी का पुत्र राम बालक चौधरी फरार चल रहे है। इनकी गिरफ्तारी को लेकर कई बार छापेमारी की गई, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देने सफल रहे। जिससे इनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिसको लेकर न्यायालय के द्वारा इन आरोपियों के विरुद्ध कुर्की जब्ती का इश्तेहार निर्गत की है। इस दौरान यदि वह आत्मसमर्पण नहीं करते है तो इसके घरों की कुर्की जब्ती की जाएगी।
Read More…https://mahuaanewsbihar.com/the-order-to-ban-dj-remains-limited-to-sheikhpura-meetings-only/
Post Views: 55