सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गांव की युवती को एक युवक ने पहले अपने प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी का प्रलोभन देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। जब युवती गर्भवती हो गई तो उसने अपने प्रेमी पर शादी करने का दबाव बनाया। लेकिन प्रेमी ने दवा खिलाकर युवती का गर्भपात करा दिया और शादी करने से भी मुकर गया। प्यार में धोखा खाई युवती ने अपने प्रेमी को मनाने के लिए काफी प्रयास किया, किन्तु प्रेमी शादी के लिए तैयार नहीं हुआ। थक हारकर युवती परिजनों के साथ एसपी कार्यालय पहुंची और एसपी बलिराम कुमार चौधरी को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई करने की मांग की। एसपी के निर्देश पर महिला थाना में प्रेमी चेवाड़ा निवासी मो.रिजवान के पुत्र मो.फरहान के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। साथ ही मो. फरहान की मां, चाचा और बड़े भाई मो.शान को भी आरोपित किया गया है। दर्ज प्राथमिकी में युवती ने अपने प्रेमी पर आरोप लगाया कि चेवाड़ा निवासी मो.फरहान का मेरे घर आना जाना लगा रहता था। इस बीच मो. फरहान शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। गर्भवती होने के उपरांत उसने पहले गर्भपात कराने और फिर शादी करने की बात कही और सितंबर महीने में गर्भपात की दवा खिला दी। जिसके बाद वह मो.फरहान पर शादी का दबाव बनाने लगी तो उसने शादी के लिए 20 फरवरी को कोर्ट बुलाया लेकिन खुद कोर्ट नहीं आया। अगले दिन से धमकी देने लगा कि जो करना हो कर लो, हम शादी नहीं करेंगे। वहीं महिला थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शनिवार को युवती का मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया है। साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
Post Views: 47