लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए विभिन्न वाहनों को निर्वाचन कार्य हेतू अधिग्रहित किया गया था एवं लॉगबुक भी उपलब्ध कराया गया था। निर्वाचन कार्य संपन्न होने बाद भी अभी तक लॉगबुक वाहन कोषांग को उपलब्ध नही कराए जाने के कारण वाहन मालिकों को उनके वाहनों का भुगतान नहीं किया जा सका है। जिला परिवहन पदाधिकारी आलोक कुमार रॉय द्वारा वैसे वाहन मालिकों को सूचित किया जाता है कि जिनका वाहन लोकसभा निर्वाचन 2024 में शेखपुरा जिले में अधिग्रहित किया गया था, वैसे सभी वाहन मालिक तीन दिनों के भीतर अपने वाहन का लॉगबुक की मूल प्रति जिला परिवहन कार्यालय, शेखपुरा में जमा कर दें ताकि अविलंब भुगतान किया जा सके। विदित है कि जिला परिवहन कार्यालय द्वारा अब तक 17 वाहन के स्वामी को भुगतान का दिया गया है और 130 वाहन स्वामी का भुगतान प्रक्रियाधीन है।
Post Views: 580