शेखपुरा: एसपी ने बैंक सुरक्षा समिति के साथ की बैठक

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं


बुधवार को एसपी बलिराम कुमार चौधरी की अध्यक्षता में बैंकों की सुरक्षा को लेकर जिलास्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर वरीय उपसमाहर्ता, एलडीएम शशि भूषण, एसडीसी सौरव कुमार भारती सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। बैठक के दौरान बैंकिग गतिविधियों के दौरान बरती जाने वाली विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गई तथा इसके लिए सभी बैंकों के प्रबंधक एवं सुरक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी बैंकों, एटीएम, सीएसपी शाखाओं पर नजर रखी जाय। उनके द्वारा बैंक शाखाओं के लिए निर्धारित सुरक्षा मानकों को पूर्ण रूप से लागू कर बैंकिंग गतिविधि संचालित करने की आवश्यकता पर बल दिया। सभी बैक के प्रबंधकों को बैंकों में सुरक्षा नियमों की नियमित जाँच कराने का निर्देश दिया गया। बैंकों से अधिक कैश लाने-ले-जाने की स्थिति में पहले से ही स्थानीय पुलिस का सहयोग लेने का निर्देश को दिया गया तथा एटीएम गाड़ी पर पर्याप्त संख्या में गार्ड की उपस्थिति के साथ ही पैसे को लाने ले-जाने का कार्य करने का निर्देश दिया गया, ताकि सही तरीके से निगरानी रखी जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दूर-दराज के बैंक एटीएम पर भी विशेष नजर रखें। उन्होंने पुलिस गश्ती दल को लगातार बैंकों, एटीएम एवं आसपास के क्षेत्रों में गश्ती कराने का भी निर्देश दिया।

WATCH MORE…

WATCH MORE…https://youtu.be/i5r7dX4dIlc

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *