मजदूरी करने तमिलनाडु गए एक 19 वर्षीय युवक छोटू कुमार की चौथे मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। मृत युवक अरियरी प्रखंड के गोहदा गांव का निवासी कृष्ण मिस्त्री का पुत्र है। परिजनों ने बताया कि वह तमिलनाडु के कोयंबटूर में फर्नीचर का काम करता था। एक बिल्डिंग में चौथे मंजिल पर काम कर रहा था। उसी दौरान गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही घर वालों के बीच कोहराम मच गया। घटना रविवार को घटी। मंगलवार को मृतक का शव गोहदा गांव पहुंचने पर पूरे गांव में शोक व्याप्त रहा। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।
Post Views: 36