बिहार राज्य योग संघ तथा सारण जिला योग संघ के संयुक्त तत्वावधान में बिहार राज्य जूनियर/सीनियर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 10 व 11 अगस्त को छपरा जिला के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परिसर में किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए शेखपुरा जिला योग संघ के जिला सचिव आशीष आर्या ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 38 जिला से लगभग 400 छात्र-छात्राएं योग प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि शेखपुरा जिला योग टीम के छः योग्य प्रतिभागी भी योगासन प्रतियोगिता में भाग ले रहें हैं, जिसमें बालक वर्ग (आयु समूह 18-21) में शिवम कुमार, विक्की कुमार,आयु वर्ग (16-18) में संतोष कुमार, आयु वर्ग (14-16) में मनीष कुमार एवं दीपांशु कुमार है। सचिव ने बताया कि शेखपुरा जिला योग टीम को आर्यावर्त योग अकादमी शेखपुरा ने स्पॉन्सर किया है। टीम मैनेजर के रूप में रितेश कुमार शामिल है।