मंगलवार को जिला समाहरणालय के मंथन सभागार में जिला पदाधिकारी जे.प्रियदर्शनी द्वारा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार की योजना “अभियान बसेरा 2” के अंतर्गत योग्य लाभुकों के बीच पर्चा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता द्वारा जिला पदाधिकारी को जल-जीवन-हरियाली के प्रतीक चिन्ह के रूप में पौधा देकर किया गया। बिहार सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना में वास भूमिहीन परिवारों का सर्वे करके उन्हें जमीन उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि सभी ऐसे परिवारों को रहने योग्य जमीन उपलब्ध कराया जा सकें। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा गया कि आज हम लोग 30 लोगों को जमीन की पर्ची उपलब्ध कराए है। जल्द ही शेष बचे हुए परिवारों को पर्चा देने का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलान्तर्गत “अभियान बसेरा 2” के तहत कुल 06 प्रखंडों के 315 परिवारों को लाभ दिया जाना है, जिसमें अभी प्रथम चरण में 30 लोगों के बीच पर्चा वितरण किया गया है। आज जिन लोगों को जिला पदाधिकारी द्वारा पर्चा दिया गया है, उनमें मंजू देवी, पिकू देवी, रंजू देवी, सपना देवी, नाजिनी प्रवीण, सकेन्द्र पासवान, पार्वती देवी, आशो देवी, सविता देवी, वीणा कुमारी, भीमराम, उमेश राम, संजय राम, राजेन्द्र राम, गिरिजा देवी, उषा देवी, प्रभू मांझी, लालेकश्वर मांझी, उमराव मिस्त्री, गुलशन पासवान आदि सहित कुल 30 लाभुक शामिल है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, वरीय उप समाहर्ता के साथ-साथ अन्य जिला स्तरीय एवं सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थें।
Post Views: 19